देहरादून। राजधानी दून की सड़कों पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार रात को रिस्पना पुल पर एक दर्दनाक हादसे में एक ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो चालक की मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 10 बजे हुआ, जब ट्रक शहर की ओर आ रहा था और ऑटो पुल की ओर चढ़ रहा था।
ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त, चालक की मौके पर मौत
इस टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया। वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक को मौके से हिरासत में ले लिया है।
सप्ताह भर में चौथा बड़ा हादसा
नेहरू कॉलोनी थाने के प्रभारी निरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि यह इस सप्ताह दून की सड़कों पर हुआ चौथा बड़ा हादसा है। ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत में ऑटो चालक की जान चली गई।
Also Read
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- प्रदेशभर में शुरू हुआ वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर जनजागरुकता अभियान, गिनाए फायदे
- देहरादून में IPL सट्टा रैकेट का पर्दाफाश, दुबई से जुड़े तार, 6 सट्टेबाज गिरफ्तार
- कांग्रेस की रैली से चोरी हुए प्रदेश अध्यक्ष के दोनों फोन, करन माहरा को भरोसा
- संविधान बचाओ रैली : कांग्रेस ने BJP पर लगाए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप
पुलिस की सख्ती के बाद भी हादसे जारी
दून में लगातार हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय बन गए हैं। चाहे ओएनजीसी चौक हो, आशारोड़ी का इलाका हो, या अब रिस्पना पुल, इन जगहों पर आए दिन हो रहे हादसे शहरवासियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।