देहरादून। राजधानी दून की सड़कों पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार रात को रिस्पना पुल पर एक दर्दनाक हादसे में एक ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो चालक की मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 10 बजे हुआ, जब ट्रक शहर की ओर आ रहा था और ऑटो पुल की ओर चढ़ रहा था।
ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त, चालक की मौके पर मौत
इस टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया। वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक को मौके से हिरासत में ले लिया है।
सप्ताह भर में चौथा बड़ा हादसा
नेहरू कॉलोनी थाने के प्रभारी निरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि यह इस सप्ताह दून की सड़कों पर हुआ चौथा बड़ा हादसा है। ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत में ऑटो चालक की जान चली गई।
Also Read
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- देहरादून में स्कूल के बच्चों से मजदूरी कराने का मामला, आरोपी प्रधानाचार्य निलंबित
- UKSSSC परीक्षा में सेंध लगाने वाला शिक्षक सुरेंद्र गिरफ्तार, सरकारी नौकरी पाने के लिए घटाई थी उम्र
- दून में सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज़, 28 राज्यों से 54 टीमें मैदान में उतरीं
पुलिस की सख्ती के बाद भी हादसे जारी
दून में लगातार हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय बन गए हैं। चाहे ओएनजीसी चौक हो, आशारोड़ी का इलाका हो, या अब रिस्पना पुल, इन जगहों पर आए दिन हो रहे हादसे शहरवासियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।






