‘धुरंधर’ टीजर – लंबे बाल, दाढ़ी और मुंह में सिगरेट…, रणवीर सिंह की फिल्म का टीजर आउट

Dhurandhar Release Date: बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता रणवीर सिंह (ranveer singh) ने अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ का टीजर फैंस के लिए रिलीज कर दिया है। टीजर (dhurandhar teaser out) में रणवीर एक दम शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट दुगनी हो गई है। साथ ही मेकर्स ने ‘धुरंधर’ की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।

‘घायल हूं इसलिए घातक हूं…’, रणवीर सिंह

इस फिल्म में रणवीर का अलग ही लुक नजर आ रहा है। लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और मुंह में सिगरेट दबाए अभिनेता का लुक काफी धुआंधार’ लग रहा है। गैंगस्टर ड्रामा इस फिल्म में संजय दत्त से लेकर अर्जुन रामपाल तक एक से बढ़कर एक एक्टर्स दिखाई देंगे। इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह ने टीजर शेयर कर लिखा, “एक नर्क उठेगा, अनजान मैं की सच्ची कहानी को उजागर करेगा।”

Read More

धुरंधर’ का टीजर Dhurandhar Teaser

टीजर के शुरुआत में रणवीर सिंह की झलक देखने को मिलती है। वो गैंगस्टर अवता में दिखाई देते है। तो वहीं बैकग्राउंड में आर माधवन की आवाज में डायलॉग्स चल रहे होते है। जिसमें सुना जा सकता है कि, “बहुत साल पहले किसी ने मुझसे कहा था, पड़ोस में रहते हैं, गोदे भर का जोर लगा लो, बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो, बिगाड़ने का वक्त आ गया है।” जिसके बाद शुरू होता हैरणवीर सिंह का एक्शन। जिसमें वो कहते है कि, “घायल हूं इसीलिए घातक हूं।” फिल्म में एक्ट्रेस सारा भी हैं।

धुरंधर रिलीज (Dhurandhar Release Date)

इस फिल्म को आदित्य धर ने डायरेकट किया है। तो वहीं गैंगस्टर-ड्रामा इस फिल्म को लोकेश धर और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। इसी साल 5 दिसंबर 2025 को धुरंधर’ सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *