हिजबुल्लाह ने नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला करने का दावा किया है। इजराइल के कैसरिया इलाके में हिजबुल्लाह ने तीन ड्रोन से हमला किया है। बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह के इस हमले का असली टारगेट इस इलाके में मौजूद इसरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का निजी आवास था।
इजराइली सेना ने दो ड्रोन मार गिराए
हालांकि इजराइल ने हिजबुल्लाह के दो ड्रोन के मार गिराया है। लेकिन एक ड्रोन ने कैसरिया में एक बिल्डिंग को हिट किया है। आईडीएफ के मुताबिक इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक इजराइली सेना ने दो ड्रोन मार गिराए हैं और स्थिति की जांच की जा रही है।
Also Read
- महाविनाशक भूकंप से खौफ का माहौल!, बाबा वेंगा भी कर चुके हैं भविष्यवाणी
- उधर एमेजॉन में हो रही छंटनी!, इधर जेफ बेजोज ₹400 करोड़ की कर रहे शादी
- कंगाल पाकिस्तान को कर्जा देकर टेंशन में IMF!, लगा दी 11 शर्तें, साथ में चेतावनी भी
- बड़ी खबर! पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर हमला, मेजर समेत 6 जवानों की मौत
- Pahalgam Attack: UK में भारतीयों ने पाकिस्तानियों को दिया करारा जवाब, जमकर लगाए नारे
इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय का बयान
वहीं कैसरिया में ड्रोन हमले को लेकर इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बयान भी जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी हमले के दौरान कैसरिया वाले आवास पर नहीं थे। हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले में पीएम आवास को निशाना बनाने की कोशिश थी, हिजबुल्लाह के ड्रोन जैसे ही इलाके मे घुसे सायरन बजने लगा जिसके बाद इजराइली सेना ने हेलीकॉप्टर से ड्रोन को निशाना बनाया।









