E-rickshaw driver brutally murdered : रुड़की में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रसूलपुर फोरलेन के किनारे रविवार को एक ई-रिक्शा चालक का शव काली पन्नी में मिला. बताया जा रहा है युवक शुक्रवार से ही लापता चल रहा था. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.
पन्नी में मिला ई-रिक्शा चालक का शव
मृतक की पहचान मुन्ना निवासी सुनहरा गांव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है मुन्ना क्षेत्र में ही ई-रिक्शा चलाता था. बताया जा रहा है युवक शुक्रवार से लापता चल रहा था. परिजनों ने युवक की तलाश की लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला.
हत्या की क्रूरता से कांपा इलाका
रविवार सुबह राहगीरों ने रसूलपुर फोरलेन के किनारे काली पन्नी में लिपटे शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पन्नी खोली तो अंदर का दृश्य रौंगटे खड़े कर देने वाला था. युवक का सिर पत्थर से कुचला हुआ था और गले में बेल्ट बंधी हुई थी. हत्यारों ने शव की पहचान मिटाने के लिए तेजाब तक डाल दिया था.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में हत्या को किसी रंजिश या लूट की साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. मामले की जांच जारी है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.





