देहरादून में एक महिला दरोगा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। बलात्कार का आरोप पुलिस के एक कॉन्सटेबल पर लगा है। इस मामले में महिला दरोगा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अश्लील वीडियो बनाई, ब्लैकमेल किया
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के पटेलनगर कोतवाली में एक महिला दरोगा ने तहरीर दी है। महिला दरोगा का आरोप है कि उसके साथ एक पुलिस कॉन्सटेबल ने बलात्कार किया। यही नहीं पुलिस कॉन्सटेबल ने महिला दरोगा की अश्लील वीडियो भी बनाई और उसे ब्लैकमेल करता रहा। अब महिला दरोगा ने इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की है।
आला अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश
वहीं डिपार्टमेंट महिला दरोगा के इन आरोपों के बाद हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं अब महिला दरोगा के बयान लिए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने एसपी देहात को जांच के निर्देश दिए हैं।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





