शनिवार की रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीत फेसबुक पर कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला शुभम लोंकर की फोटो भी सामने आई है।
चौथे आरोपी की भी हुई पहचान
इस केस में सूत्रों की मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक चौथे आरोपी की भी पहचान हुई है। इस चौथे आरोपी का नाम मोहमद जीशान अख्तर है। ये वही शख्स है, जो तीनों शूटर्स को डायरेक्शन दे रहा था।
Also Read
- बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान!, दो चरणों में होंगे मतदान, यहां देखे पूरी लिस्ट
- ठप हो गई ट्रंप सरकार!, अमेरिका में हो गया शटडाउन, जानें क्या है इसका मतलब
- GST पर PM Modi मोदी का संबोधन, बोले विदेशी की जगह देशी उत्पादों का करें इस्तेमाल
- राहुल गांधी की यात्रा में हुई सारी हदें पार’, पीएम मोदी की मां के लिए अभद्र भाषा का किया प्रयोग!, वीडियो वायरल
- वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 34, ट्रेनें हुई रद्द
इंटरनेशनल गैंग की तरफ इशारा
अभी तक की जांच इंटरनेशनल गैंग की तरफ इशारा कर रही है। इंटरनेशनल रैकेट का मतलब कनाडा से गैंग चलाने वाला गोल्डी बराड़ और साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से है। हालांकि न केवल शूटर्स ने पूछताछ में कबूला है कि वो लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं बल्कि लॉरेंस से जुड़े फेसबुक पोस्ट में भी बाबा सिद्दीकी की हत्यी की जिम्मेदारी ली गई है।
हत्या की हो रही जांच
फिलहाल आरोपियों की कस्टडी लेकर क्राइम ब्रांच फरारा दो आरोपियों की तलाश कर रही है। ये पता लगाया जा रहा है कि क्या सिर्फ Baba Siddiqui की ही हत्या करना मकसद था या फिर अगला नंबर किसी और का भी हो सकता है।






