हल्द्वानी के छडायल क्षेत्र में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदूवादी संगठनों के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कर दिया और हनुमान चालीसा का पाठ किया.
समुदाय विशेष के युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली युवती
बता दें यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक युवती के साथ समुदाय विशेष के युवक को एक कमरे में पकड़ा गया, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई.
Also Read
- किशोरी के साथ दुष्कर्म मामला : सीएम ने दी पीड़िता के परिजनों को सांत्वना, बोले दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
- नैनीताल में भीषण सड़क हादसा : खड़े ट्रक से जा टकराई कार, एक शख्स की मौत, 3 घायल
- जगद्गुरु शंकराचार्य ने किया ‘भागीरथों पुनः उठो’ गीत लॉन्च, पानी और जंगल का बताया महत्व
- अभिनेता Sunil Shetty पहुंचे उत्तराखंड, जंगल सफारी का लिया आनंद
- हल्द्वानी में हादसा : दो कारों में जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहनों में लगी आग, एक की मौत, छह घायल
हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार समुदाय विशेष के युवक के घर और प्रतिष्ठान पर तोड़फोड़ और वाहनों में आगजनी का प्रयास भी हुआ. इस पूरी घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय महिलाएं भी सड़क पर धरने पर बैठ गईं.
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस प्रशासन से युवक के मकान को सील करने की मांग की है. मौके पर स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है .