कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बुधवार को भगवानपुर में कामकाजी महिला छात्रावास के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. बता दें यह छात्रावास करीब 750 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैलेगा. बता दें इसकी निर्माण लागत 279.05 लाख रुपये होगी.
भगवानपुर में बनेगा महिलाओं के लिए छात्रावास
भूमि पूजन कार्यक्रम में मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि यह छात्रावास क्षेत्र की कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सुलभ आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ी पहल है. उन्होंने कहा कि छात्रावास के बनने से भगवानपुर और आसपास के क्षेत्र में कामकाजी महिलाओं को आवास संबंधी समस्या से मुक्ति मिलेगी.
भारत की बेटियां हर क्षेत्र में बढ़ रही हैं आगे : मंत्री
कार्यक्रम के दौरान रेखा आर्य ने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. मंत्री ने कहा कि भारत की बेटियां अब हर क्षेत्र में मजबूती से आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा हमारी सेना ने आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा और उस कार्रवाई की जानकारी देने भी दो महिला अधिकारी सामने आई. यह भारत की नारियों की शक्ति का प्रतीक है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





