ईरान ने Israel के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना प्रमुख हर्जी हलेवी समेत 11 लोगों की मोस्ट वांटेड लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट हिब्रू और अंग्रेजी भाषा में जारी की गई है। जिसमें तस्वीरों के साथ 11 लोगों के नाम हैं। इस लिस्ट को इजरायली आतंकवादियों के खात्मे की लिस्ट के रुप में जारी किया गया है। माना जा रहा है कि यह कदम ईरान और इजराइल के बढ़ते तनाव को और बढ़ा सकते हैं।
बता दें कि बीते दिनों ईरान ने इजराइल पर लगभग 180 मिसाइलें दागी थी, जिनमें से कई मिसाइलें ईरान के ही क्षेत्रों में गिरी और कुछ इजरायली शहरों को हिट किया। ईरान के विपक्षी दलों के मुताबिक, कुछ मिसाइलें ईरान के इस्फहान और जांजन जैसे क्षेत्रों में गिरीं। इस हमले के बाद, इजराइल ने उत्तर और दक्षिण हिस्सों में हाई अलर्ट जारी किया है।
ईरान के खुफिया मंत्रालय ने दी हिब्रू में धमकी
Also Read
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत
- पहलगाम आतंकी हमले में नाम पूछकर गोली मारने वाले आंतकी आसिफ का घर विसफोट से उड़ाया
- भारतीय सेना ने लिया पहलगाम का बदला, बांदीपोरा एनकाउंटर में लश्कर का टॉप कमांडर हुआ ढेर
- Pahalgam Terror Attack LIVE: अब चार आतंकियों की तस्वीर भी आई सामने
- Pahalgam हमले के बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान पकड़ा, आंखों में पट्टी बांध कर फोटो शेयर की
वहीं ईरान के खुफिया मंत्रालय ने हिब्रू में एक धमकी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि वे जल्द ही इसका इजराइल की सुरक्षा संस्थानों के प्रमुखों और पीएम को खत्म कर देंगे। ईरान तब लड़ाई के मूड में आ गया जब इजराइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमले में संगठन प्रमुख हसन नरसल्लाह को मार गिराया। बीते दिनों मिसाइल हमले को भी ईरान ने उनकी और हमास के पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिया की मौत का बदला बताया था।
लेबनानी सेना का बयान
लेबनानी सेना ने एक बयान में कहा कि इजराइली सेना ने देश के दक्षिणी सीमा के खेरबेट यारून और अदाइस्सेह गांवों में 400 मीटर तक घुसपैठ की, फिर पीछे हट गई। हिजबुल्लाह ने कहा था कि उसने बुधवार को तड़के अदाइस्सेह में घुसपैठ करने वाली इजराइली सेना का सामना किया और उन्हें पीछे हटने के मजबूर किया।
ईरान की हिट लिस्ट में ये नाम
बेंजामिन नेतन्याहू- प्रधानमंत्री
योआव गैलेंट- रक्षा मंत्री
हर्जी हलेवी- जनरल स्टाफ के प्रमुख
टोमर बार- इजराइली वायु सेना के कमांडर
सार सलामा इजराइली नौसेना के कमांडर
तामिर यादई- ग्राउंड फोर्स के कमांडर
अमीर बारम- जनरल स्टाफ के उपप्रमुख
अबरोन हलीवा- सैन्य खुफिया प्रमुख
ओरी गॉर्डिन- उत्तरी कमान के प्रमुख
येहुदा फॉक्स- मध्य कमान के प्रमुख
एलिएजर टोलेडानो- दक्षिणी कमान के प्रमुख