उधर एमेजॉन में हो रही छंटनी!, इधर जेफ बेजोज ₹400 करोड़ की कर रहे शादी

Amazon Jeff Bezos Wedding: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाने वाले Amazon के फाउंडर जेफ बेजोज(Jeff Bezos) शादी करने जा रहे हैं। इन दिनों 61 साल के जेफ अपनी शादी की तैयारियों में लगे हुए है। जल्द ही वो अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज(Lauren Sánchez) के साथ शादी के बंधन में बंधेगे।

खास बात ये है कि इस शादी में 388 से 464 करोड़ तक का खर्च किया जाएगा। शादी इटली के खूबसूरत शहर वेनिस में की जाएगी। हालांकि एक और जहां जेफ बेजोज लेविश शादी कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ एमेजॉन पर छंटनी चल रही है।

Read More
Jeff Bezos Lauren Sanchez Wedding

जेफ बेजोज ₹400 करोड़ की शादी Amazon Jeff Bezos Wedding

जेफ बेजोस की इस हाई-प्रोफाइल शादी में हॉलीवुड, बिजनेस, राजनीति और फाइनेंस जगत के नामी चहरे शिरकत करेंगे। इस समारोह के लिए करीब 200-250 वीआईपी मेहमान शिरकत करेंगे। इसमें मिक जैगर, ओपरा विन्फ्रे, इवांका ट्रंप लियोनार्डो डिकैप्रियो जैसे दिग्गज इस शादी का हिस्सा बनेंगे।

एक तरफ शादी की धूम, उधर छंटनी की तैयारी Amazon Layoff

एक तरफ जहां एमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस अपनी शादी की तैयारियां कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ उनकी कंपनी में काम करने वाले लोगों की नोकरियों पर खतरा मंडरा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमेजॉन दुनियाभर में कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर रही है। इस छंटनी से वहां काम करने वाले लोगों के बीच असुरक्षा और गुस्सा देखने को मिल रहा है।

AI की वजह से हो रही छंटनी

एमेजॉन के सीईओ एंडी जेसी द्वारा कर्मचारियों को एक इंटरनल मेमो भेजा गया है। जिसमें बताया गया कि कंपनी में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की संख्या को कम करने की तैयारी चल रही है। उन्होंने साफ किया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से कुछ मौजूदा पदों की आने वाले समय में जरूरत नहीं पड़ेगी। तो वहीं कई नई भूमिकाओं के लिए लोगों की जरूरत भी होगी।

105 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रही एमेजॉन

जेसी ने बताया कि पुराने पदों में कटौती की जा रही है। साल 2022 से अब तक 27,000 से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी निकाल चुकी है। तो वहीं मई 2025 में ही एलेक्सा, इको, रिंग और जूक्स रोबोटैक्सी जैसी यूनिट्स से करीब 100 लोगों को बाहर किया है।

खास बात तो ये भी है कि कंपनी छंटनी के बीच Amazon इस साल अपने AI इन्फ्रास्ट्रक्चर खासकर AWS यानी Amazon Web Services में करीब 105 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश करने जा रही है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *