क्या है रेलवे का RailOne App ?, कैसे करता है काम, कहां से करें डाउनलोड, कैसे करें Login?, जानें सबकुछ

Railways RailOne App: आखिरकार इंतजार खत्म हो गया। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवन सुपर ऐप (RailOne Super App) को लॉन्च कर दिया है। इसका मकसद यात्रियों को बेहतर सुविधा देना है। इस ऐप से रेलवे की सभी डिजिटल सेवाओं को यूजर्स एक ही जगह से प्राप्त कर सकते है। इसे सेंटर फऑर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) और आईआरसीटीसी(IRCTC) बनाया है।

CRIS

रेलवन ऐप क्या है? What is RailOne app indian railways

दरअसल रेलवन ऐप ऑल-इन-वन मोबाइल ऐप्लिकेशन है। इससे यात्री भारतीय रेलवे की अलग-अलग सेवाओं को एक ही ऐप पर ले सकते है। ये दोनों प्लेटफॉर्म ऐप एंड्रॉयड(Android PlayStore) और आईओएस(iOS App Store) के लिए उपलब्ध है।

Read More

इस ऐप से अब यात्री टिकट बुकिंग, ट्रेन ट्रैकिंग, खाना ऑर्डर, शिकायत निवारण और बाकी अन्य सेवाए प्राप्त कर सकते है। इस ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आम आदमी इसे आसानी से उपयोग कर सकें। फिलहाल अभी ये बीटा टेस्टिंग चरण में उपलब्ध है। जल्द ही रेलवन ऐप पूर्ण रूप से सभी यात्रियों के लिए लॉन्च किया जाएगा।

ऐप एक काम अनेक

इस ऐप के बाद आपको अलग-अलग ऐफ डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। इसमें आप रिजर्व टिकट, अनरिजर्व या जनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट, मंथली सीजन टिकट बुक करवा पाएंगे। साथ ही इसमें पीएनआर(PNR) भी चेक किया जा सकता है। किसी भी ट्रेन का रनिंग स्टेटस चेक करना हो तो वो भी आप इस ऐप में कर सकते है।

इस ऐप से आपकोरेलवे की विभिन्न सेवाएं एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी। जैसे:-

  1. रिजर्व टिकट बुकिंग
  2. अनरिजर्व टिकट बुकिंग
  3. प्लेटफार्म टिकट
  4. मंथली पास
  5. ट्रेन की रियल-टाइम ट्रैकिंग
  6. पीएनआर स्टेटस चेक
  7. फूड आर्डर
  8. शिकायत के लिए रेल मदद
  9. रिजर्व टिकट के लिए टीडीआर फाइल करें

एप डाउनलोड कैसे करें? railone app download

  • एक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एप्पल स्टोर या फिर गुगल प्ले स्टोर(railone app download for android) खोलें।
  • सर्च बार में रेलवन (RailOne) टाइप सर्च करें।
  • सीआरआईएस द्वारा विकसित ऐप डाउनलोड पर लगाए।
  • आपका RailOne ऐप डाउनलोड हो गया।

रजिस्ट्रेशन कैसे करें? railone login

  • सबसे पहले ऐप खोलें।
  • अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें।
  • ओटीपी से पंजीकरण करें।
  • इसके अलावा RailOne ऐप पर यूजर RailConnect या UTSonMobile ऐप की मौजूदा यूज़र आईडी से भी लॉगिन कर सकते है।
  • ट्रॉजेक्शन के लिए चार अंकों का एमपीन सेट कर लें।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *