राजधानी देहरादून के बीचोंबीच बिंदाल बस्ती में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक दुकान में बैठे युवक पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया गया. हमलावर मौके से फरार हो गया.
दुकान में बैठे आदमी पर धारदार हथियार से हमला
मामला सोमवार शाम का है. मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के बिंदाल बस्ती में सुंदर साहनी एक दुकान में बैठा हुआ था. तभी अचानक एक युवक दुकान में घुसा और सुंदर पर धारदार चापड़ से हमला कर फरार हो गया. हमले में सुंदर बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरोपी की तलाश जारी
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है हमला करने वाला युवक कोई और नहीं बल्कि सुंदर का चचेरा भाई ही था. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों भाईयों के बीच कुछ घंटे पहले ही शराब के नशे में झगड़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत