देहरादून में आज माता वाला बाग बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए. हाथों में काले झंडे लिए, नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने महंत देवेंद्र दास के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.
माता वाला बाग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग
प्रदर्शनकारियों ने सहारनपुर चौक से माता वाला बाग तक विरोध मार्च निकाला. रैली का नेतृत्व अधिवक्ता अमित तोमर ने किया, जिसमें सर्वसमाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. तोमर ने कहा कि माता वाला बाग कोई निजी संपत्ति नहीं, बल्कि आम जनता की धरोहर है, जिसे लगभग 300 वर्ष पहले श्री गुरु राम राय की चौथी पत्नी माता पंजाब कौर ने जनहित में बनवाया था.
हनुमान मंदिर को तोड़ने का लगाया आरोप
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बाग अब आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. वहां स्थापित प्राचीन हनुमान मंदिर को भी झंडे मेले की सांगत में आए कुछ अराजक तत्वों ने हाल ही में जेसीबी से तोड़ दिया. तोमर ने कहा साल 2018 में भी यहां घूमने के लिए लोगों को 500 रुपये की पर्ची कटवानी पड़ी थी, जिसका भारी विरोध हुआ था. उन्होंने सीएम धामी से मांग की कि मामले का तुरंत संज्ञान लिया जाए.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
प्रदर्शनकारियों ने हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि तोड़े गए हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण हो, बाग को आमजन के लिए दोबारा खोला जाए, और वहां बच्चों के लिए एक मैदान भी विकसित किया जाए. अधिवक्ता अमित तोमर ने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो उन्हें जल्द वह उग्र आंदोलन करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन सौंपेंगे.





