जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) आज कल चर्चा में बने हुए हैं। पहले एथलिट पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को टूर्नामेंट के लिए भारत बुलाने पर बुरी तरह ट्रोल हुए थे। जिस पर सफाई पेश करते हुए उन्होंने कहा था कि उनके लिए देश से बढ़कर औऱ कुछ भी नहीं है। इसी बीच अब नीरज चोपड़ा ने भारतीय सेना में अपने पद से इस्तीफा (Neeraj chopra resigned from indian army) दे दिया हैं।
Neeraj Chopra ने आर्मी में अपने पद से दिया इस्तीफा
बता दें कि जैवलिन थ्रोअर नीरज करीब नौ साल से भारतीय सेना से जुड़े हुए है। वो भारतीय सेना की राजपुताना राइफल्स का हिस्सा है। करीब दो पहले नीरज को सूबेदार मेजर कि रैंक पर प्रमोट किया था। पहले वो सूबेदार के पद पर थे।
टेरिटोरियल आर्मी में नीरज चोपड़ा को मिली रैंक
हाल ही में उन्हें टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद (ऑनररी) रैंक से सम्मानित किया गया है। नौ मई को राष्ट्रपति द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में इस बात का ऐलान हुआ कि नीरज को कर्नल पद दिया गया है। जो कि 16 अप्रैल से लागू मानी गई है। इसी के चलते उन्हें अपने पहले पद सूबेदार मेजर से इस्तीफा देना पड़ा। बता दें कि वो साल 2016 से आर्मी का हिस्सा है।
Also Read
- पाक के प्लेयर ने अर्धशतक जड़ने के बाद चलाई AK-47, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
- भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ रद्द, बिना खेले फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
- क्या एशिया कप 2025 में नहीं खेलेगी भारतीय टीम? BCCI ने बताई सच्चाई
- जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को सेना में मिला बड़ा पद, मिली ये रैंक
- क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर कर दी संन्यास की जानकारी
नीरज चोपड़ा ने क्यों दिया इस्तीफा?
आपके मन में भी ये सवाल होगा कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया। चलिए हम आपको बता देते है। दरअसल सेना या अन्य सरकारी सेवाओं में आप एक साथ दो पदों पर नहीं रह सकते। हाल ही में मिले टेरिटोरियल आर्मी में ऑनररी लेफ्टिनेंट कर्नल के पद के लिए उन्हें पहले सूबेदार मेजर के पद से रिजाईन करना पड़ेगा।
बता दें कि नीरज को सेना से टोक्यो में गोल्ड जीतने के बाद परम विशिष्ट सेवा मेडल मिला था। साथ ही उन्हें सूबेदार की रैंक पर भी प्रमोट किया गया।









