चारधाम यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था और श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने एक व्यक्ति को करीब 15 किलो मटन के साथ पकड़ा है.
केदारनाथ मार्ग में 15 किलो मटन के साथ एक शख्स गिरफ्तार
आरोपी की पहचान सुनील पाल पुत्र यशवंत सिंह हाल निवासी सोनप्रयाग मूल निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार सुनील ने बताया कि पूर्व में वह मटन-चिकन की दुकान में काम करता था. वह यह मीट बांसवाड़ा से लाकर सोनप्रयाग के होटलों में सप्लाई करने वाला था.
पुलिस ने किया बरामद मटन को नष्ट
सोनप्रयाग पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद मटन को नष्ट कर दिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर 5 हजार का जुर्माना वसूला है. साथ ही आरोपी को भविष्य में इस तरह की गलती न करने की चेतावनी दी है.
Also Read
- उत्तराखंड के इस शहर में होगी युद्ध की Mock Drill, आ गया मोदी सरकार का आदेश
- केदारनाथ धाम – बाबा के दर्शन के लिए लाइन में लगने का झंझट खत्म, प्रशासन ने उठाया ये कदम
- हल्द्वानी मेयर का आरोप: नक्शा पास करने के लिए मांगी जाती है रिश्वत, सांसद के सामने फूटा गुस्सा
- केदारनाथ धाम- आस्था पथ पर खड़े तीर्थयात्रियों को बांटा जा रहा गर्मी पानी
- केदारनाथ यात्रा में संचालित घोड़े-खच्चरों पर लगाई रोक, इस वजह से लिया फैसला