चारधाम यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था और श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने एक व्यक्ति को करीब 15 किलो मटन के साथ पकड़ा है.
केदारनाथ मार्ग में 15 किलो मटन के साथ एक शख्स गिरफ्तार
आरोपी की पहचान सुनील पाल पुत्र यशवंत सिंह हाल निवासी सोनप्रयाग मूल निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार सुनील ने बताया कि पूर्व में वह मटन-चिकन की दुकान में काम करता था. वह यह मीट बांसवाड़ा से लाकर सोनप्रयाग के होटलों में सप्लाई करने वाला था.
पुलिस ने किया बरामद मटन को नष्ट
सोनप्रयाग पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद मटन को नष्ट कर दिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर 5 हजार का जुर्माना वसूला है. साथ ही आरोपी को भविष्य में इस तरह की गलती न करने की चेतावनी दी है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





