अगर आप सोचते हैं कि दिन में दो बार ब्रश करना सिर्फ दांतों को सफेद और सांसों को ताज़ा रखने के लिए जरूरी है तो ज़रा रुकिए। AIIMS दिल्ली की एक ताज़ा स्टडी सामने आई है जिसने हर किसी को चौंका दिया है। इसमें बताया गया है कि अच्छी ओरल हाइजीन( oral hygiene) यानी मुंह की साफ-सफाई, सिर्फ कैविटी या बदबू ही नहीं, बल्कि कैंसर का खतरा (Cancer Risks) भी कम कर सकती है।
सही से ब्रश न करने पर कैंसर का खतरा!
मुंह में जमा गंदगी और बैक्टीरिया ना सिर्फ आपके मसूड़ों और दांतों को नुकसान पहुंचाते हैं। बल्कि ये धीरे-धीरे कई बड़ी बीमारियों की जड़ भी बन सकते हैं। अगर आप नियमित रूप से अपने दांतों की देखभाल करते हैं तो इससे ओरल हेल्थ बेहतर रहती है और शरीर की बाकी समस्याओं का खतरा भी कम हो जाता है।
मुंह और कैंसर का क्या है रिश्ता?, AIIMS की रिपोर्ट
द लैंसेट रीजनल हेल्थ में छपी एम्स की इस रिसर्च के मुताबिक मुंह की सफाई ठीक से ना करने पर कुछ खास बैक्टीरिया जैसे पॉरफिरोमोनस जिंजिवलिस और प्रीवोटेला इंटरमीडिया पनपते हैं। ये कि सिर और गर्दन के कैंसर का कारण बन सकते हैं। ये बैक्टीरिया ना सिर्फ ओरल इंफेक्शन का कारण बनते हैं बल्कि धीरे-धीरे शरीर को कैंसर(Cancer Risks) जैसी गंभीर बीमारियों की ओर भी धकेल सकते हैं।
Also Read
- क्या है Brain Eating Amoeba?,जिसके कारण अब तक 19 लोगों की गई जान, कितना ख़तरनाक?, ये है शुरुआती लक्षण
- अब सिर्फ 3 मिनट में जुड़ेगी हड्डी!, वैज्ञानिकों ने बना दिया हड्डी जोड़ने वाली गोंद
- हल्के में ना लें गले का दर्द, हो सकता है थायरॉइड कैंसर, ले लक्षण दिखे तो समझ जाएं
- कोई बेहोश हो गया तो क्या करें? पानी के छींटे तो बिलकुल मत मारें
- अचानक नहीं आता कार्डियक अरेस्ट!, आने से पहले दिखते है ये लक्षण, ना करें इग्नोर,
ट्रीटमेंट में क्यों आती है रुकावट?
जिन मरीजों को सिर और गर्दन के कैंसर के लिए रेडियोथेरेपी दी जाती है उनके मुंह में बैक्टीरिया का बैलेंस बिगड़ जाता है। इससे इलाज के दौरान गुड बैक्टीरिया कम हो जाते हैं। जिससे हानिकारक बैक्टीरिया बढ़ने लगते हैं। एम्स के एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर मरीज रेडियोथेरेपी से पहले और दौरान मुंह की साफ-सफाई पर ध्यान दें तो इलाज का असर बेहतर हो सकता है।
Disclaimer: ये लेख सिर्फ जागरूकता के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई जानकारी किसी इलाज या डॉक्टर की सलाह का विकल्प नहीं है। सेहत से जुड़ा कोई भी निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लेना ज़रूरी है।






