उत्तरकाशी: दीपक बिजल्वाण का विरोधियों को जवाब, लिखा सत्यमेव जयते

GarhwalVoice
GarhwalVoice

उत्तरकाशी: जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने उन पर FIR दर्ज करने के आदेश जारी होने के बाद प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सच्चे संघर्ष की राहों पर इन सबका स्वागत है। उन्होंने कहा कि अपनी नाकामयाबियों और नाकारान को छुपाने के लिए #पंचायती-IPL में बार-बार अपनी बोली लगवाने वाले लोगों और उनके आकाओं ने सरकार पर अनावश्यक दबाव बना कर आदेश जारी करवाया है। इससे सच छुपने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि मेरी और जिला पंचायत की किसी भी प्रकार की उच्च स्तरीय जांच करवाने को तैयार हूं। कहीं भी किसी भी प्रकार की वित्तीय हानि प्राप्त नहीं होगी। सलंग्न पत्र में भी आप देख सकते हैं कि अपने को तथाकथित भाजपाई बता कर प्रदेश सरकार पर दबाव डालने के बाद भी केवल प्रक्रियात्मक अनियमितता बताई गई है।

साथियों यमुनोत्री विधानसभा की जनता यमुनोत्री विधानसभा में होने वाले विकास कार्यों को रोकने के लिए मेरे साथ लगातार किये जाने वाले ब्लेम गेम, प्रेशर पॉलिटिक्स और अन्य षडयंत्रों से परिचित है। चुनाव के दौरान भी अनेकों आरोपों और षडयंत्रों के बावजूद यहां की जनता ने मुझे अपार प्रेम, समर्थन दिया और यही जनता आज भविष्य के मजबूत नेतृत्व के रूप में अपने दीपक को देख रही है।

2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का दुष्प्रचार कर निर्दलीय के समर्थन में प्रचार करने वाले आज कैसे भाजपा-भाजपा कर रहे हैं और षड्यंत्रों में शामिल हैं। इन्हें भाजपाई घोषित करने वाले भी वही हैं, जिन्होंने चुनाव में अपने पार्टी के सबसे बड़े मीडिया पद में बैठ कर यमुनोत्री भाजपा प्रत्याशी के लिए भीतरघात कर उन्हें अपने स्वार्थ और लाभ के लिए हरवाने का काम किया।

बाकि ये सब मिलकर एक ऐसी आंधी की तरह काम करना चाहते हैं, जिससे एक दीपक को बुझाया जा सके। लेकिन इस “दीपक” में ईंधन अपने लोगों के सच्चे प्रेम का है, जिसे बुझाना इतना आसान नहीं है। उनका कहना है कि मुझे जनता ने बनाया है, जब तक मेरी जनता चाहेगी मैं बना रहूंगा।

दीपक ने दोहराया कि मैं हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हूं और ये भी भरोसा दिलाना चाहता हूं कि किसी भी जांच में कोई भी वित्तीय हानि नहीं पाई जाएगी।

लेकिन, मैं सरकार से इन षड्यंत्रकारियों के नार्को टेस्ट की भी मांग करना चाहता हूं। ताकि पता लग सके ये लोग किस के इशारों पर ये षड्यंत्र बुन रहे हैं।

दीपक ने भी आरोप लगाया कि जब जिला पंचायत उत्तरकाशी पवित्र और ऐतिहासिक माघ मेले को भव्य रूप देने की तैयारी में जुटी है, ये लोग उसमें भी बाधा बनने का प्रयास कर रहे हैं। ये लोग अपने मंसूबों में जरा भी सफल नहीं हो पाएंगे।

Source link

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *