राजस्थान के धौलपुर में हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मोत हो गई है। मृतकों में पांच बच्चे, तीन बच्चियां दो महिला और एक पुरुष शामिल है। मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल में मोर्चरी में रखा गया है।
ये हादसा बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के नजदीक हुई। टेंपो में सवार सभी लोग बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला के निवासी हैं। ये सभी लोग बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।
स्लीपर बस ने टेंपो को मारी टक्कर
Also Read
- अब जनगणना में नहीं छिपेगी जाति : मोदी कैबिनेट ने दी जाति जनगणना को मंजूरी, सीएम ने बताया ऐतिहासिक
- Pakistan की इतनी हिमाकत! देर रात चौथी बार LoC पर की फायरिंग, भारत ने दिया करारा जवाब
- भारत में नहीं दिखेंगे पाकिस्तान के ये 16 Youtube चैनल, सरकार ने लगाया बैन, शोएब अख्तर का चैनल भी बंद
- Pahalgam Attack से आहत शाहबुद्दीन बने श्यामलाल, दरगाह पर करवाया सुंदरकांड पाठ
- अगर पाकिस्तान करेगा परमाणु हमला?, तो कौन-कौन से भारतीय शहर होंगे निशाने पर?
बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे स्लीपर बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में आठ बच्चे सहित ग्यारह लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। तीन घायलों की नाजकु हालत होने पर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन पुलिस कब्जे में ले लिए हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।