जाने माने हास्य कलाकार और अभिनेता सुनील ग्रोवर उत्तराखंड के नरेंद्रनगर आए हुए थे। जहां वो कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की चौथी सांस्कृतिक में शामिल हुए। मशहूर कॉमेडियन का शो देखने के लिए नरेंद्र नगर के पालिका के पंडाल में लोगों की भीड़ देखने को मिली। देश के साथ साथ विदेशो में अपनी पहचान बनाने वाले हास्य कलाकार की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब थे। ऐसे में पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित किया।
उत्तराखंड पहुंचे फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर
बता दें कि कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की चौथी सांस्कृतिक में कलाकार सुनील ग्रोवर अपना शो करने आए हुए थे। जहां पर उन्होंने अपने गुत्थी के फेमस किरदार में लोगों को हंसाया। गुत्थी के किरदार के बाद सुनील डॉक्टर की वेशभूषा पहनकर वहां मौजूद लोगों का चेकअप भी किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की भीड़ में एक युवती के साथ डांस भी किया। सुनील का शो देखकर वहां मौजूद लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
- हज यात्रा 2025 : उत्तराखंड के हज यात्रियों के लिए शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, जानिए कब और कहा लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप
- उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत, पढ़ लें IMD का पूर्वानुमान
- उत्तराखंड से बड़ी खबर : पाकिस्तानी हैकर्स ने की आर्मी पब्लिक स्कूल की वेबसाइट हैक, लगाया पाकिस्तान का झंडा
कुंजापुरी मेले में खूब जमाया रंग
अपनी हास्य कला से सुनील ने लोगों का रात भर मनोरंजन किया। शो शुरू होने पर लोगों ने सुनील का तालियों से जोरदार स्वागत भी किया। अपने शो के दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बाते भी की। अपने शो से उन्होंने लोगों को खूब हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। अंत तक लोग सुनील का शो देखने के लिए पंडाल में जमे रहे।