देहरादून में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में घायल हुए तीन युवकों की मौत हो गई. बता दें इनमें से दो युवक हाल ही में अग्निवीर सेना में भर्ती हुए थे. तीनों युवकों कई मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार देर रत करीब दो बजे के आसपास का है. बाइक सवार तीनों युवक राजपुर रोड घंटाघर की ओर आ रहे थे. इस दौरान उनकी बोले सिल्वर सिटी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान तीनों युवकों ने दम तोड़ दिया.
दो युवकों का अग्निवीर में हुआ था चयन
युवकों की पहचान आदित्य रावत (21) पुत्र कमल सिंह निवासी उत्तरकाशी, नवीन सिंह (20) पुत्र जयदेव सिंह निवासी उत्तरकाशी और मोहित रावत (21) पुत्र जगमोहन निवासी उत्तरकाशी के रूप में हुई. बता दें आदित्य और मोहित का हाल ही में अग्निवीर में चयन हुआ था. दोनों युवक को जल्द ही ट्रेनिंग पर जाना था. जबकि नवीन भी सेना की तैयारी कर रहा था. प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बाइक का ओवरस्पीड में होना बताया जा रहा है.
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत