अपने बयान से पलटी उर्वशी रौतेला, उत्तराखंड में मंदिर होने के दावे पर एक्ट्रेस ने दी सफाई

Urvashi Rautela उर्वशी रौतेला आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आज कल वो अपने नाम के मंदिर वाले बयान(Urvashi Rautela Mandir) को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं। अपने हालिया बयान में उर्वशी रौतेला ने कहा था कि उनके नाम का एक उत्तराखंड में मंदिर है। साथ ही वो चाहती है कि साउथ में भी उनका मंदिर बने सुपरस्टार रजनीकांत जैसे सेलेब्स की तरह। इस बयान के चलते लोगों का एक्ट्रेस ने खूब ध्यान खींचा। आलोचनाओं के बाद अब एक्ट्रेस ने अपने बयान पर सफाई पेश की है। जहां वो अपने बयान से एकदम पलट गई हैं।

मंदिर विवाद पर उर्वशी रौतेला ने सफाई की पेश Urvashi Rautela Mandir

उर्वशी रौतेला की टीम द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए एक स्टेटमेंट जारी किया गया है। पोस्ट के मुताबिक उनका कहना है कि उन्होंने अपने बयान में ये नहीं था कि उर्वशी रौतेला का उत्तराखंड में मंदिर है। बल्कि उन्होंने कहा था कि उनके नाम पर एक मंदिर है। स्टेटमेंट में लिखा गया कि, “उर्वशी रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है। न कि उर्वशी रौतेला का मंदिर। अब लोग ठीक से सुनते भी नहीं हैं। सिर्फ ‘उर्वशी’ या ‘मंदिर’ सुनकर, उन्होंने मान लिया कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं।”

Read More

बरसीं उर्वशी ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

आगे एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की टीम द्वारा स्टेटमेंट में कहा गया, “इस वीडियो को ठीक से सुनें और फिर बोलें। ये जरूरी है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ बेबुनियाद आरोप या अपमानजनक कमेंट करने से पहले फैक्ट्स की पूरी तरह से जांच की जाए। समाज में सभी को एक-दूसरे के साथ सम्मान और समझदारी से पेश आना चाहिए ताकि सभी के अधिकारों की रक्षा हो सके।”

उर्वशी रौतेला ने मंदिर होने का किया था दावा

दरअसल सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में उर्वशी रौतेला ने ये दावा किया था कि अपने नाम पर उत्तराखंड में एक मंदिर है। उन्होंने कहा था, “उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है। अगर कोई बद्रीनाथ जाता है, तो उसके ठीक बगल में एक ‘उर्वशी मंदिर’ है।”

होस्ट ने तीन बार पूछने पर भी एक्ट्रेस ने क्या उनका मंदिर है वाले प्रशन में हां ही कहा था। जिसके बाद होस्ट ने पूछा कि क्फिया लोग वहां आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर जाते हैं? तो इसपर भी एक्ट्रेस ने हंसते हुए जवाब दिया था, “अब मंदिर है तो वो ही तो करेंगे।” उर्वशी के इस बयान से सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *