राजस्थान हादसे के बाद जागी धामी सरकार, उत्तराखंड के सभी स्कूलों के दिए सुरक्षा ऑडिट के निर्देश

राजस्थान के झलवाड़ा जिले में 25 जुलाई को हुए हादसे के बाद धामी सरकार हरकत में आ गई है। देर शाम सीएम धामी ने शासकीय आवास में अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में सीएम ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी स्कूल भवनों का सुरक्षा ऑडिट किया जाए।

CM ने दिए उत्तराखंड के सभी स्कूलों के भवनों के सुरक्षा ऑडिट के निर्देश

सीएम ने निर्देश दिए कि जहां भी स्कूल भवन मरम्मत योग्य है, उसकी जल्द मरम्मत की जाए। साथ ही जहां पुनर्निर्माण की आवश्यकता है, वहां कार्ययोजना बनाकर उसे शीघ्र क्रियान्वित किया जाए। सीएम ने कहा जर्जर और असुरक्षित स्कूल भवनों में बच्चों को किसी भी स्थिति में न बैठाया जाए। सीएम ने साफ किया कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Read More

राजस्थान में स्कूल की छत गिरने से हुई थी 10 बच्चों की मौत

बता दें राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया था। बता दें ये प्रार्थना सभा के दौरान हुआ था। जिसमें 10 बच्चों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद लापरवाही पाए जाने पर शिक्षा विभाग ने पांच शिक्षकों को निलंबित किया था।

उत्तराखंड के पुलों का भी होगा सुरक्षा ऑडिट

सीएम धामी ने स्कूल के भवनों के साथ ही प्रदेश के सभी पुलों का भी सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि जिन पुलों की स्थिति खराब हो रही है, उनका आवश्यकतानुसार मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि पुलों की स्थिति पर नियमित निगरानी रखी जाए और कहीं भी जर्जर पुलों के कारण कोई जनहानि न हो।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *