रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘वेट्टैयन’ (Vettaiyan) हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसी बीच फिल्म के ओटीटी राइट्स किस प्लैटफॉर्म ने खरीदे है उसका खुलासा हो चुका है। फिल्म के राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीद लिए है। हालांकि अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म (Vettaiyan OTT Release) पर किस दिन रिलीज होगी इसका भी खुलासा हो गया है।
फिल्म ओटीटी पर कब होगी रिलीज (Vettaiyan OTT Release)
अमेजन प्राइम वीडियो ने Vettaiyan के ओटीटी राइट्स खरीदे है। फिल्म दर्शकों के लिए प्राइम वीडियो पर नवंबर के महीने में ही स्ट्रीम की जाएगी। बता दें कि इस फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ के अलावा राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, किशोर, मंजू वारियर, रितिका सिंह आदि कलाकार अभिनय करते नजर आए। इस फिल्म में जनीकांत एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का किरदार निभा रहे हैं।
Also Read
- हुमा कुरैशी की ‘महारानी 4’ की रिलीज डेट कंफर्म, सीरीज का धांसू ट्रेलर भी हुआ जारी
- फेमस पंजाबी गायक राजवीर जवंदा ने तोड़ा दम!, 11 दिन पहले हुए थे हादसे का शिकार
- कभी दिनभर के कमाते थे ₹3, उधार मांग कर किया गुजारा, तारक मेहता के Nattu Kaka की कहानी रुला देगी
- दीपिका पादुकोण के नखरों से थे परेशान!, मेकर्स ने कल्कि 2 से एक्ट्रेस को दिखाया बाहर का रास्ता
- बिग बॉस 19 में इस बार होगा बड़ा ट्विस्ट!, कौन-कौन घर में लेगा एंट्री? जानें
रजनीकांत वर्कफ्रंट
इस फिल्म को डायरेक्ट और लिखा टीजे ज्ञानवेल ने है। रजनीकांत के वर्कफ्रट की बात करें तो अभिनेता की फिल्म कुली भी आ रही है। जिसको लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म को सन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म में श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र आदि कलाकार नजर आने वाले है।






