अचानक नहीं आता कार्डियक अरेस्ट!, आने से पहले दिखते है ये लक्षण, ना करें इग्नोर,

शनिवार रात बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शेफाली की मौत कार्डियक अरेस्ट(Cardiac Arrest) कि वजह से हुई। कार्डियक अरेस्ट में दिल अचानक से धड़कना बंद कर देता है लेकिन इससे पहले हमारा शरीर हमें कुछ इशारे देता है जिसे हम गैस, कमजोरी या थकान समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। आइए जानते हैं की क्या हैं ये संकेत जो कार्डियक अरेस्ट से पहले दिखते है।

सीने में दर्द या भारीपन Cardiac Arrest Symptoms

ये दर्द मामूली नहीं होता। सीने के बीच में दबाव, जकड़न या ऐसा लगे कि कुछ सिकुड़ रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। कई बार ये दर्द बाएं हाथ, पीठ, गर्दन या जबड़े तक फैल सकता है।

Read More

सांस लेने में तकलीफ

अगर आपकी सांसें फूली-फूली सी लगती हैं या फिर ऐसा लगे कि दम घुट रहा है। कभी-कभी बिना कोई मेहनत किए भी ऐसा महसूस हो सकता है।

3 चक्कर या अचानक बेहोशी

अचानक चक्कर आना, आंखों के आगे अंधेरा छा जाना, या सीधा बेहोश होकर गिर पड़ना भी इसके लक्षण हैं
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि दिमाग तक ऑक्सीजन पहुंचनी बंद हो जाती है।

बिना वजह ठंडा पसीना आना

अगर आपको बिना कोई शारीरिक मेहनत करे पसीना आता है वो भी ठंड़ा पसीना तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
कार्डियक अरेस्ट दिल के इलेक्ट्रिकल सिस्टम का फेलियर है।

और हां ये किसी को भी हो सकता है कोई फिटनेस फ्रीक हो या फिर सोफे पर बैठा आलसी इंसान। हालांकि अगर लक्षण दिखने के साथ ही समय रहते ECG, ईको या कार्डिएक चेकअप कराया जाए तो कई कार्डिएक अरेस्ट की वजह से होने वाली मौतें रोकी जा सकती हैं।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *