रील बनाने का चस्का इन दिनों हर उम्र के ही लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. उत्तरकाशी के मर्णिकाघाट में एक महिला रील बनाने के दौरान नदी में बह गई. बता दें महिला की बेटी ही अपनी मां का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी.
महिला को रील बनाना पड़ा भारी
घटना 14 अप्रैल की है. मिली जानकारी के अनुसार नेपाल मूल की एक महिला विशेषता (35) गंगा मंदिर मणिकर्णिका घाट पर गई थी. इस दौरान महिला रील बनाने लगी. बता दें महिला की बेटी ही अपनी मां वीडियो शूट कर रही थी. इस दौरान अचानक महिला का पैर फिसल गया और महिला नदी के तेज बहाव में बह गई. मां को डूबता देख बच्ची चीखने चिल्लाने लगी.
बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल
बच्ची की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची और महिला की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया. बता दें घटना के बाद से ही बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है. शायद ही उसे इस अनहोनी का अनुमान रहा होगा.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें





