केदारनाथ यात्रा से महिलाओं को मिल रहा रोजगार, ऑनलाइन बेचा जा रहा प्रसाद

केदारनाथ यात्रा से इस साल भी रुद्रप्रयाग की महिला स्वयं सहायता समूहों को काम मिल रहा है. जिले के करीब डेढ़ सौ समूह, प्रसाद, जौ, तिल, कॉइन सोवेनियर, स्थानीय उत्पादों की बिक्री करने से लेकर होमस्टे और यात्रा मार्ग पर जलपान गृह तक संचालित कर रहे हैं. जिससे सैकड़ों महिलाओं की आजीविका को सहारा मिल रहा है.

ऑनलाइन खरीद सकते हैं केदारनाथ का प्रसाद

केदारनाथ धाम के प्रसाद को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही उद्योग विभाग के भटवाड़ीसैंण स्थित ग्रोथ सेंटर में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति सोवेनियर के रूप में तैयार की जाती है. जिसे श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर से स्मृतिचिह्न के रूप में अपने साथ ले जाते हैं. जिला उद्योग केंद्र रुद्रप्रयाग द्वारा संचालित इस ग्रोथ सेंटर का भी स्थानीय महिलाएं ही संचालन करती हैं. बता दें इस साल अब तक पांच हजार प्रतिकृतियां तैयार की जा चुकी हैं.

Read More

केदारनाथ यात्रा से महिला समूहों को मिल रहा कारोबार

जखोली ब्लॉक में करीब 50 महिला स्वयं सहायता समूह यात्रा से जुड़ा कारोबार कर रहे हैं. इसमें 30 समूह प्रसाद तैयार कर रहे हैं, जबकि 10 समूह धूपबत्ती बनाने और 10 अन्य समूह पहाड़ी उत्पादों को बेचने का काम कर रहे हैं. इसके लिए प्रशासन ने इन्हें दुकानें भी आवंटित की हुई हैं, जहां बद्री गाय का घी 1200 रुपए प्रति किलो की दर पर उपलब्ध है.

वहीं अगस्त्यमुनि ब्लॉक में करीब 38 महिला समूह यात्रा कारोबार से जुड़े हैं. समूह सोवेनियर बनाने से लेकर, प्रसाद पैकेजिंग और स्थानीय उत्पाद यात्रा मार्ग पर बेच रहे हैं. कुछ समूह यात्रा मार्ग पर जलपान गृह भी संचालित कर रहे हैं. इससे करीब 90 महिलाओं को रोजगार मिला हुआ है.

उधर उखीमठ ब्लॉक में 60 महिला समूह यात्रा से संबंधित व्यवसाय कर रहे हैं. 48 महिलाएं सीधे तौर पर प्रसाद तैयार कर रही हैं, जबकि शेष सोवेनियर निर्माण, जलपान गृह, यात्रियों को ठहराने के लिए टेंट संचालन, होमस्टे और स्थानीय उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं.

सीएम ने की स्थानीय महिलाओं से उत्पादों को खरीदने की अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा चारधाम यात्रा महिला समूहों की आर्थिकी का आधार बन रही है. सरकार इसके लिए महिला समूहों को यात्रा मार्ग पर स्टॉल उपलब्ध कराने से लेकर हर तरह की सहायता दे रही है. महिलाएं स्थानीय उत्पादों की बिक्री कर वोकल फॉर लोकल के नारे को भी चरितार्थ कर रही हैं. सभी तीर्थ यात्रियों से अपील है कि वे स्थानीय समूहों के गुणवत्तापरक उत्पादों को खरीदने का प्रयास करें।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *