देहरादून में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सैलून में तोड़फोड़ कर दी. ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
विशेष समुदाय के युवक ने की युवती से छेड़छाड़
घटना गुरुवार शाम की है. जानकारी के अनुसार डोईवाला के नुंना वाला में सैलून चलाने वाले विशेष समुदाय के युवक ने सैलून गई युवती के साथ छेड़खानी की. विरोध करने के बाद युवती वहां से बाहर आई. युवती ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. जिसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. गुस्साए ग्रामीणों ने सेलून पहुंचकर तोड़फोड़ कर दी. जिसके बाद आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
स्थानीय लोगों में आक्रोश
आरोपी युवक मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. ग्रामीणों का आरोप है कि बाहरी के लोग क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे हैं. ग्रामीणों ने पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की है. मामले को लेकर सीओ अभिनय कुमार ने कहा कि बाहरी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है. जो अवैध रूप से क्षेत्र में रह रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही होगी. सीओ ने सभी से अपील की है कि कोई भी बिना सत्यापन के किरायदार को ना रखे. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.





