देहरादून: देहरादून में विदेशी छात्रों के बीच आपराधिक मामला सामने आया है। यहां एक सूडान के छात्र पर साउथ अफ्रीका की छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा है। दोनों ही देहरादून के एक प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं।
युवती ने दिल्ली में दर्ज कराई जीरो एफआईआर
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्रा बीकॉम की पढ़ाई कर रही है, जबकि आरोपी छात्र बीबीए कर रहा है। घटना तब हुई जब पीड़िता आरोपी की पार्टी में शामिल हुई थी। आरोप है कि युवक ने पार्टी के दौरान युवती के सोने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस घटना की शिकायत पीड़िता ने पहले दिल्ली में जीरो एफआईआर के रूप में दर्ज कराई। बाद में मामला देहरादून स्थानांतरित हुआ और क्लेमेंटटाउन थाने में केस दर्ज किया गया। सीओ सदर, अनिल जोशी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Also Read
- उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!
- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में फेल हुए 11वीं के 35 छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा
- उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल : खिलाड़ियों ने किया था डोप ड्रग का इस्तेमाल!, प्रभावित हो सकती है पदक तालिका
- प्रदेशभर में शुरू हुआ वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर जनजागरुकता अभियान, गिनाए फायदे
- देहरादून में IPL सट्टा रैकेट का पर्दाफाश, दुबई से जुड़े तार, 6 सट्टेबाज गिरफ्तार
विदेशी छात्रों के व्यवहार पर उठे सवाल
यह मामला न केवल विदेशी छात्रों के व्यवहार पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि देहरादून के शैक्षणिक संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाता है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही है।