देहरादून: देहरादून में विदेशी छात्रों के बीच आपराधिक मामला सामने आया है। यहां एक सूडान के छात्र पर साउथ अफ्रीका की छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा है। दोनों ही देहरादून के एक प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं।
युवती ने दिल्ली में दर्ज कराई जीरो एफआईआर
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्रा बीकॉम की पढ़ाई कर रही है, जबकि आरोपी छात्र बीबीए कर रहा है। घटना तब हुई जब पीड़िता आरोपी की पार्टी में शामिल हुई थी। आरोप है कि युवक ने पार्टी के दौरान युवती के सोने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस घटना की शिकायत पीड़िता ने पहले दिल्ली में जीरो एफआईआर के रूप में दर्ज कराई। बाद में मामला देहरादून स्थानांतरित हुआ और क्लेमेंटटाउन थाने में केस दर्ज किया गया। सीओ सदर, अनिल जोशी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
विदेशी छात्रों के व्यवहार पर उठे सवाल
यह मामला न केवल विदेशी छात्रों के व्यवहार पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि देहरादून के शैक्षणिक संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाता है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही है।





