देहरादून। शनिवार को विद्युत संविदा एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने संयोजक विनोद कवि के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी परिषद, उत्तराखंड रविंद्र जुगरान से मुलाकात की। इस दौरान विद्युत संविदा एकता मंच के प्रतिनिधिमंडल ने रविन्द्र जुगरान को ऊर्जा के तीनों निगमों में उपनल के माध्यम से वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, समान वेतन के संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया। प्रतिनिधिमंडल द्वारा अपेक्षित विनियमितिकरण नियमावली-2024 में सम्मिलित करने का अनुरोध किया गया।
मुलाकात के दौरान रविंद्र जुगरान जी ने संविदा कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे संविदा कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के संबंध में उत्तराखंड शासन से वार्तालाप करेंगे तथा उत्तराखंड शासन से अनुरोध करेंगे की अपेक्षित विनियमितीकरण नियमावली में उन सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए जिन्होंने 10 साल की निरंतर सेवा पूर्ण कर ली हो। प्रतिनिधि मंडल में विनोद कवि, मंजू तिवारी, सुभाष डोभाल, अनिल नौटियाल, अनिल भट्ट, नागेंद्र मेंदोला, सुनील चौहान, जितेंद्र नेगी, इत्यादि मौजूद रहे।
Also Read
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- देहरादून में स्कूल के बच्चों से मजदूरी कराने का मामला, आरोपी प्रधानाचार्य निलंबित
- UKSSSC परीक्षा में सेंध लगाने वाला शिक्षक सुरेंद्र गिरफ्तार, सरकारी नौकरी पाने के लिए घटाई थी उम्र
- दून में सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज़, 28 राज्यों से 54 टीमें मैदान में उतरीं






