देहरादून: शनिवार को देहरादून में 10 साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को रविवार को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बच्ची घर के निकट की दुकान पर सामान खरीदने गई थी। आरोपी ने बच्ची को रास्ते में रोका और उसे पीटा।
पूरा मामला पटेलनगर का है। यहां के एक निवासी ने बताया कि शनिवार शाम को उनकी 10 साल की बच्ची दुकान पर कुछ सामान खरीदने गई थी। थोड़ी देर बाद बच्ची घबरा-सहमी घर पहुंची। बच्ची ने बताया कि रास्ते में मोईन उर्फ नसीर ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ की। बच्ची ने परिजनों को बताया कि मोईन पिछले एक महीने से उसे गंदी दृष्टि से देख रहा है। मोईन ने उसे कई बार अपने साथ ले जाना चाहा था।
आरोपी ने परिवार को मार डालने की धमकी दी
Also Read
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- देहरादून में स्कूल के बच्चों से मजदूरी कराने का मामला, आरोपी प्रधानाचार्य निलंबित
- UKSSSC परीक्षा में सेंध लगाने वाला शिक्षक सुरेंद्र गिरफ्तार, सरकारी नौकरी पाने के लिए घटाई थी उम्र
- दून में सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज़, 28 राज्यों से 54 टीमें मैदान में उतरीं
शिकायत के अनुसार, मोईन ने गंदी हरकत करने के बाद बच्ची को धमकी भी दी कि अगर वह इस बारे में किसी को बताती तो उसे और उसके परिवार को मार डाल देगा। बच्ची की पूरी कहानी सुनने के बाद परिवार दुकान पर आया। आरोपी को उसके परिजनों ने गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया।






