चमोली के देवराडा गांव को फिर मिल सकता है गांव का दर्जा, HC का बड़ा आदेश

चमोली जिले के थराली तहसील के देवराडा गांव के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार रंग लाई है। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए राज्य आंदोलनकारी हरीश सती ने इस मामले को शासन-प्रशासन तक पहुंचाया।

देवराडा गांव को फिर मिल सकता है गांव का दर्जा

बता दें देवराड़ा गांव को नगर पंचायत थराली में शामिल किए जाने के बाद से यहां के लोग नाराज थे। ग्रामीणों का कहना था कि नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल होने के बाद भी उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही थीं। गांव के लोगों ने अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए लोकसभा और नगर पंचायत चुनाव का पूर्ण बहिष्कार तक किया। जनप्रतिनिधियों के न होने से गांव में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ गए थे।

Read More

HC ने सरकार से मांगा जवाब

मामले को लेकर राज्य आंदोलनकारी हरीश सती ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने उत्तराखंड सरकार को छह महीने के भीतर इस प्रकरण का निपटारा करने और अदालत में जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं। अदालत के इस फैसले से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब उन्हें फिर से गांव का दर्जा मिलेगा।

Chamoli Devrada Village

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *