राजस्थान के दौसा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। यहां एक बेलगाम डंपर ने 10 लोगों कौ रौंद दिया। इनमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। छह लोगों की हालत नाजुक है। यह हादसा रविवार की दोपहर दौसा के लालसोट इलाके की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी शवों को डंपर के नीचे से बाहर निकाला है, वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।
हादसे के कारणों की जांच शुरु
पुलिस ने डंपर को जब्त कर हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी है। वहीं इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरु कर दिया है। पुलिस के मुताबिक लालसोट कस्बे में सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक भारी वाहनों के लिए नो एंट्री होती है। बावजूद इसके रोड़ी बजरी से भरा डंपर कस्बे में ना केवल घुसा, बल्कि सामने से गुजर रहे दो पहिया और पैदल चल रहे लोगों को रौंद डाला।
Also Read
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत
- पहलगाम आतंकी हमले में नाम पूछकर गोली मारने वाले आंतकी आसिफ का घर विसफोट से उड़ाया
- भारतीय सेना ने लिया पहलगाम का बदला, बांदीपोरा एनकाउंटर में लश्कर का टॉप कमांडर हुआ ढेर
- Pahalgam Terror Attack LIVE: अब चार आतंकियों की तस्वीर भी आई सामने
- Pahalgam हमले के बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान पकड़ा, आंखों में पट्टी बांध कर फोटो शेयर की
पुलिस ने लिया ड्राइवर को हिरासत में
इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घेराबंदी कर डंपर को रोक लिया और चालक के साथ बुरी तरह से मारपीट करने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए डंपर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक अब तक 4 मृतकों के शव निकाले गए हैं। वहीं छह घायलों को गंभीर अवस्था में निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी है।
पुलिस की लापरवाही जिम्मेदार
स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार बताया। उन्होनें कहा कि नो एंट्री की व्यवस्था कागजों तक ही सिमटकर रह गई है। पुलिस की मौजूदगी में ही अवैध तरीके से रोड़ी बजरी से भरे ट्रक और डंपर पूरे दिन कस्बे में घूमते रहते हैं, बावजूद इसके कहीं भी इन्हें रोका नहीं जाता। बल्कि पुलिस अपना हिस्सा लेकर इनके सामने से हट जाती है। इसके चलते पहले भी कई बार यहां हादसे हो चुके हैं।