“मेरे बेटे को क्यों डांटा…”, स्कूल में परिजनों ने घुस कर टीचर की लाठी-डंडों से की कुटाई, बस कही थी इतनी सी बात

एक तरफ जहां हमारे देश में गुरू को भगवान मानते है तो वहीं दूसरी तरफ एक टीचर पर हमले का मामला सामने आया है। बिहार के गया में पीड़ित टीचर को छात्र के परिजनों ने लाठी-डंडें बरसाए। जिसमें टीचर को काफी गंभीर चोटें आईं। टीचर की बस ये गलती थी कि उन्होंने छात्र को होमवर्क ना करने पर डांटा था। बस फिर क्या था अगले दिन छात्र के परिवार वालें लाठी-डंड़ा लेकर स्कूल पहुंच गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

स्कूल में परिजनों ने घुस कर टीचर लाठी-डंडों से की कुटाई

दरअसल ये पूरा मामला गया जिले के शहवाजपुर स्थित मध्य विद्यालय का है। शनिवार को स्कूल में टीचर पर एक छात्र के परिजन लाठी-डंडों से हमला करने लगे। ये वहीं छात्र था जिसको बीते दिन होमवर्क न करने पर टीचर ने डांटा था। टीचर की पहचान राकेश रंजन श्रीवास्तव के रूप में हुई है। बता दें कि टीचर का बचाव करने आए अन्य टीचर्स को भी छात्र के परिजनों ने नहीं छोड़ा।

Read More

बस कही थी इतनी सी बात

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टीचर राकेश ने केवल छात्र को ये कहा था कि पढ़ाई में लापरवाही ना बरतें। साथ ही होमवर्क समय पर करें। लेकिन अफसोस इस सामान्य बात को छात्र के परिवार वालों को अपमान के रूप में ले लिया। परिवार वालें बिना कुछ सुने-समझे टीचर पर टूट पड़े। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल घायल टीचर्स का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *