Hindu Nav Varsh 2025 का उत्सव केवल इंसान ही नहीं बल्कि प्रकृति भी अपने अंदाज में मनाती है। इस समय बसंत ऋतु का आगमन हो चुका होता है। जिससे चारों तरफ हरियाली और खुशहाली छा जाती है। पेड़-पौधे नए पत्तों और फूलों से सज जाते हैं। मानो प्रकृति खुद नववर्ष का स्वागत कर रही हो।
हिंदू नववर्ष को हिंदू धर्म के लोग काफी उत्साह के साथ मनाते हैं। इसका पहला पर्व चैत्र नवरात्र और गुड़ी पड़वा होता है। धार्मिक मान्यताओं की माने तो इस दिन ब्रह्मा जी ने संसार की रचना की थी। यहीं वो दिन है जिस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम कहे जाने वाले भगवान श्री राम और धर्मराज युधिष्ठिर का राज्यभिषेक हुआ था। चलिए जानते है कि नववर्ष कब से शुरू(Hindu Navvarsh 2025 Date) हो रहा है और इससे जुड़ी कुछ अहम बातें।
हिंदू नववर्ष 2025 कब है (Hindu Navvarsh 2025 Date)
पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च (hindu nav varsh 2025 kab hai) को पड़ रही है। ऐसे में 30 मार्च से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है। इसके आरंभ से समय सूर्य देव और चंद्र देव दोनों मीन राशि में होंगे।
Also Read
- सेना के ऑपरेशन की कवरेज पर पाबंदी, केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
- सीएम धामी ने दायित्वधारियों के साथ किया संवाद, जनसेवा को बताया सर्वोच्च जिम्मेदारी
- बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश
- Nuh: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! पिकअप ने मजदूरों को कुचला, सात की मौत
कौन होगा राजा और मंत्री ?
इस साल हिंदू नववर्ष का राजा सूर्य हैं। माना जाता है कि जिस दिन से हिंदू नववर्ष की शुरूआत होती है उस दिन के स्वामी को ही राजा कहा जाता है। जिसके चलते नए साल का राजा और मंत्री सूर्य ही हैं। हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 होगा।
हिंदू नववर्ष का धार्मिक महत्व Hindu New Year 2025 Significance
हिंदू नववर्ष (Hindu New Year 2025 Significance) के साथ विक्रम संवत का नया वर्ष शुरू होता है। जिसे युगादि तिथि भी कहा जाता है। मान्यता है कि इसी दिन सतयुग की शुरुआत हुई थी और देवी शक्ति की पूजा का प्रचलन भी इसी समय से शुरू हुआ। हर साल इस पावन अवसर पर कई धार्मिक व्रत और त्यौहार मनाए जाते हैं। जिसका हिंदू संस्कृति में विशेष महत्व हैं।
हिंदू नववर्ष के दिन क्या करना चाहिए?
- सुबह जल्दी उठकर स्नान कर सूर्य देव को जल चढ़ाए।
- मंदिर की सफाई करने के बाद दीपक जलाए औक पूजा करें।
- देवी-देवताओं को याद करें।
- सुख-शांति की कामना करें।
- श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों को अन्न और धन आदि चीजों का दान करें।
कब शुरू होंगे चैत्र नवरात्र?
पंचांग के अनुसार चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 4:27 पर शुरू होगी। तो वहीं प30 मार्च को दोपहर 12: 49 पर इसका समापन होगा। ऐसे में चैत्र नवरात्र 30 मार्च को शुरू होंगे और 07 अप्रैल को समाप्त होंगे।