श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय (एसडीएसयू) ने प्री-पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिले को लेकर बड़ा कदम उठाया है। इस साल से विवि के साथ संबद्ध 13 पीजी कॉलेजों में भी प्री-पीएचडी की सीटें आवंटित की जाएंगी। पहले यह सुविधा केवल ऋषिकेश परिसर तक सीमित थी, लेकिन अब उत्तरकाशी, अगस्त्यमुनि, डोईवाला, कर्णप्रयाग, नई टिहरी, कोटद्वार, गोपेश्वर, रायपुर, गैरसैंण, डाकपत्थर, पुरोला, जयहरीखाल और नरेंद्रनगर कॉलेजों में भी शोधार्थियों को सीटें मिलेंगी।
प्री-पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया और योजना
उत्तराखंड के पांच विश्वविद्यालयों के लिए “एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम” योजना के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल ने 8 सितंबर को प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया। सफल अभ्यर्थियों को सीट आवंटन के लिए वर्तमान में नैनीताल में साक्षात्कार प्रक्रिया चल रही है।
श्रीदेव सुमन विवि ने प्री-पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को विस्तार देते हुए मानक पूरे करने वाले 13 पीजी कॉलेजों से प्रस्ताव मांगे थे। इन कॉलेजों में सीटों के आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी।
Also Read
- नया रूल लागू!, अब CBSE हर एक स्टूडेंट पर रखेगा पैनी नजर
- Cbse Results 2025 -12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, देखें देहरादून रीजन का परिणाम
- UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट के नतीजे घोषित, यहां पढ़ें टॉपर्स का नाम
- उच्च शिक्षा को रोजगार से जोड़ने की तैयारी, विदेशी भाषाएं और स्किल ट्रेनिंग भी होगी शामिल
- उत्तराखंड में शिक्षा क्रांति: सरकार भरने जा रही 5000 शिक्षकों के पद, बच्चों को मिलेगा डिजिटल हेल्थ कार्ड
इन 13 कॉलेजों में भी होंगी सीटें आवंटित
इस बार प्री-पीएचडी के लिए सीटें निम्न पीजी कॉलेजों में भी उपलब्ध होंगी:
- उत्तरकाशी
- अगस्त्यमुनि
- डोईवाला
- कर्णप्रयाग
- नई टिहरी
- कोटद्वार
- गोपेश्वर
- रायपुर
- गैरसैंण
- डाकपत्थर
- पुरोला
- जयहरीखाल
- नरेंद्रनगर
प्री-पीएचडी में प्रवेश का सुनहरा मौका
श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी के अनुसार, “मानक पूरे करने वाले कॉलेजों से प्रस्ताव मांगे गए थे, जिसके बाद इन कॉलेजों को भी सीटें आवंटित की जा रही हैं। इससे शोधार्थियों को अब अधिक विकल्प और बेहतर सुविधा मिलेगी।”









