स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भागवत गीता, सीएम धामी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा की. जिसमें सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में बच्चों को पाठ्यक्रम में श्रीमद्भागवत गीता (Shrimad Bhagwat Geeta) की पढ़ाई कराई जाए.

अधिकारियों को दिए 10 सालों के प्लान पर कार्य करने के निर्देश

सीएम ने अधिकारियों को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का अगले 10 सालों के स्पष्ट प्लान पर कार्य करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा शिक्षा विभाग द्वारा दिसम्बर 2026 तक शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का रजतोत्सव कैलेंडर बनाया जाए. सीएम ने बरसात शुरू होने से पहले राज्य के सभी स्कूलों का निरीक्षण करने और स्कूल के रास्तों और पुलों की स्थिति के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं को भी देखा के लिए निर्देशित किया.

Read More

उत्तराखंड के हर जिले में बनेगा आवासीय छात्रावास

सीएम ने कहा कि क्लस्टर स्कूलों में आवासीय छात्रावास सुविधाओं के लिए अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिसेज का अध्ययन कर प्रस्ताव बनाया जाए. सुनिश्चित किया जाए कि आवासीय छात्रावासों में बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों. सीएम ने प्रथम चरण में प्रत्येक जिले में एक आवासीय छात्रावास बनाने के लिए निर्देशित किया. साथ ही 559 क्लस्टर स्कूलों के 15 किमी के दायरे में विद्यार्थियों की परिवहन व्यवस्था के लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए.

बच्चों को समय पर मिले पुस्तक : CM

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को हर साल समय पर पुस्तकें मिलें. सीएम ने कहा कि शिक्षा विभाग में स्थानांतरण प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए, इसके लिए सभी पहलुओं का गहन अध्ययन कर प्रस्ताव बनाया जाए. जिला, संभाग और राज्य स्तरीय कैडर में सभी पहलुओं का ध्यान रखा जाए. साथ ही स्कूलों में एनसीसी और एनएसएस को बढ़ावा दिया जाए, जिन स्कूलों में अभी ये सुविधाएं नहीं हैं, उनका चरणबद्ध तरीके से चयन किया जाए.

जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों में तेजी से हो मरम्मत कार्य

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए राज्य के औद्योगिक प्रतिष्ठानों से सीएसआर फंड के तहत सहयोग का अनुरोध भी किया जाए. सीएम ने बैठक में कहा कि जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों में मरम्मत के कार्यों में तेजी लाई जाए. स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही बच्चों की सुरक्षा से सबंधित किसी भी मामले में लापरवाई करने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *