ज्योती यादव,डोईवाला। पब्लिक इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति को मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून द्वारा अनुमोदन प्राप्त हो जाने पर नवनिर्वाचित प्रबंधक मनोज नौटियाल को विद्यालय के सदस्यों ने शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। बीती 10 सितंबर को विद्यालय प्रबंध समिति के चुनाव में विभिन्न पदों के लिए चुनाव हुए थे। प्रबंध समिति को मुख्य शिक्षा अधिकारी के अनुमोदन का इंतजार था जो विद्यालय को बुधवार को प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्य नरेश वर्मा ने बताया की प्रबंध समिति का शपथ ग्रहण समारोह 21 सितंबर शनिवार को विद्यालय में होगा।
इस अवसर पर शिक्षक अनीता पाल, रत्नेश द्विवेदी, अश्वनी गुप्ता, ओमप्रकाश काला, तेजवीर सिंह, आशुतोष डबराल, चेतन प्रसाद कोठारी, रोशन लाल आदि मौजूद रहे।
Also Read
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- देहरादून में स्कूल के बच्चों से मजदूरी कराने का मामला, आरोपी प्रधानाचार्य निलंबित
- UKSSSC परीक्षा में सेंध लगाने वाला शिक्षक सुरेंद्र गिरफ्तार, सरकारी नौकरी पाने के लिए घटाई थी उम्र
- दून में सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज़, 28 राज्यों से 54 टीमें मैदान में उतरीं






