उत्तराखंड सचिवालय में बुधवार को मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिव समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं और तकनीकी सुधारों को लेकर चर्चा हुई.
E-DPR और E-Office को लेकर दिए अहम निर्देश
मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान सभी सचिवों को निर्देशित किया कि उनके विभागों में ई-डीपीआर मॉड्यूल को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए. सीएस ने कहा कि डीपीआर तैयार करने से लेकर शासन स्तर तक पहुंचने की पूरी प्रक्रिया अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होनी चाहिए. इस व्यवस्था से पारदर्शिता बढ़ेगी और कार्य में तेजी आएगी.
सर्विस बुक डेटा को अपडेट करने के दिए निर्देश
बैठक में यूकेपीएफएमएस के माध्यम से सभी कार्मिकों की सर्विस बुक डेटा को अपडेट करने के निर्देश दिए गए. सीएस ने स्पष्ट किया कि आईएफएमएस डेटा का डिजिटलीकरण जल्द कराया जाए, और इसके मैकेनिज्म को भी और अधिक मजबूत बनाया जाए.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
बायोमैट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य रूप से लागू करने के दिए निर्देश
सीएस ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और वाहन चालकों के GPF से संबंधित डेटा को नियमित अपडेट करने को कहा. साथ ही सभी विभागों को अपने कार्यालयों में 100 प्रतिशत ई-ऑफिस सिस्टम को लागू करने की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. सीएस ने कहा कि सभी विभागों में बायोमैट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए.





