उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 2 जुलाई से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है. हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी 12 जिलों में होने वाले इस चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 5 जुलाई तक चलेगी.
पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू
चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 7 से 9 जुलाई के बीच नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. पंचायत चुनाव इस बार दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होना है. जबकि मतगणना 31 जुलाई को कराई जाएगी.
89 ब्लॉक के 7499 ग्राम पंचायत में होगा पंचायत चुनाव
बता दें प्रदेश के 89 ब्लॉकों की कुल 7499 ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. इनमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान होगा. इस चुनाव में महिलाओं को बराबर का प्रतिनिधित्व देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.
Also Read
- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आंकड़ों में दर्ज हुआ नया इतिहास, अभी और चलेगी यात्रा
- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
- सीएस ने ली झुग्गी पुनर्विकास की समीक्षा बैठक, सर्वे और आवास आवंटन के दिए निर्देश
- निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा
- उत्तराखंड में FDA का सघन अभियान, इन जगहों से जब्त हुई नकली मावा-घी और पनीर की बड़ी खेपें
महिलाओं के लिए 50% आरक्षण की है व्यवस्था
जानकारी के लिए बता दें 7499 ग्राम प्रधान पदों में से 3772 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. प्रदेश में पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था पहले से लागू है, जिसका असर इस बार भी व्यापक रूप से देखने को मिलेगा.





